-यूनिटी पीजी एवं लॉ कॉलेज के संस्थापक जस्टिस मुर्तजा हुसैन की 101वीं जयंती पर समारोह
-मेधावी छात्रों को बांटे गए गोल्ड मेडल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया ने कहा है कि छात्रों मे शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। इसी प्रकार छात्रों में स्वच्छता से सम्बन्धित जागरूकता और दूरदर्शिता उतपन्न करने की आवश्यकता है।
महापौर ने यह विचार दुबग्गा स्थित यूनिटी पीजी एवं लॉ कालेज लखनऊ के संस्थापक जस्टिस मुर्तजा हुसैन की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस मौके पर महापौर ने मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल बांटे।

इस मौके पर कालेज के संस्थापक जस्टिस मुर्तजा हुसैन को श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके सराहनीय कार्याें की प्रशंसा की गई।
इस मौके पर कालेज के चेयरमेैन (न्यायमूर्ति एंव महाविद्यालय के अध्यक्ष) इम्तियाज़ मुर्तज़ा, (उपाध्यक्ष) समीना इम्तियाज़, (सचिव) मुर्तजा हसनैन खान, (समन्वयक) असमा जावेद, प्राचार्य डा0 सुनील धवन और सभी शिक्षकगण सहित छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र
जस्टिस मुर्तज़ा हुसैन गोल्ड मेडल सर्वोत्तम छात्र तान्या रमन (विधि ऑनर्स विभाग)
काज़म हुसैन गोल्ड मेडल टॉपर छात्र (विधि ऑनर्स विभाग) विभोर शर्मा
जावेद मुर्तज़ा गोल्ड मेडल सर्वोत्तम छात्र (विधि ऑनर्स विभाग) सुयश कुमार पाण्डे
जस्टिस मुर्तज़ा हुसैन गोल्ड मेडल कॉलेज के सर्वोत्तम छा़त्र कोरिकूलर ऐक्टीविटी (विधि ऑनर्स विभाग) मोहम्मद साक़िब
ज़फ़रूल हसन खान गोल्ड मेडल टॉपर (कामर्स विभाग) अनिकेत सक्सेना
जनाब ज़फ़रूल हसन खान गोल्ड सर्वोत्तम छात्र (कामर्स विभाग) इन्नमा रिज़वी
प्रकाश नारायण माथुर गोल्ड मेडल टॉपर (विधि त्रि वर्ष विभाग) मन्सूर महमूद
के0 बी0 सिन्हा गोल्ड सर्वोत्तम छात्र (विधि त्रि वर्ष विभाग) उज्ज्वला शंकर
बेगम ज़किया गोल्ड मेडल टॉपर (बी0बी0ए0 वर्ष विभाग) मानस गुप्ता
एम0 जी0 खान गोल्ड सर्वोत्तम छात्र (बी0बी0ए0 वर्ष विभाग) ततहीर आबदी
बेगम शहरबानो गोल्ड मेडल पूर्ण उपस्थिति छात्र (विधि ऑनर्स विभाग) तयब नासिर।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times