-अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर लोहिया संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ लखनऊ के फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के हेड डॉ वीएस गोगिया ने कहा है कि दिव्यांगता केवल चिकित्सा स्थिति नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता का भी विषय है, और सहयोगी उपकरण किसी भी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं।
डॉ गोगिया ने यह बात आज 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर लोहिया संस्थान में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान PMR विभाग के फैकल्टी सदस्यों ने दिव्यांगजनों की एक्सेसिबिलिटी, डिसेबिलिटी एटीकेट, सहायक उपकरणों के महत्व तथा समाज में समावेशी वातावरण के निर्माण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर IRCS Gorakhpur Branch द्वारा विभाग को व्हीलचेयर भेंट की गईं, जिससे पुनर्वास सेवाओं को और सुदृढ़ता मिलेगी।
संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि स्वास्थ्य संस्थान केवल उपचार तक सीमित न रहकर प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान, सहजता और बराबरी का वातावरण प्रदान करने के लिए भी उत्तरदायी हैं।
Indian Red Cross Society उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी रामानंद कटियार ने कहा कि समाज के सबसे जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुँचाना इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का मूल उद्देश्य है और Dr RMLIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ कार्य करना सम्मान की बात है। PMR विभाग के डॉ. यशवीर ने कहा कि PMR विभाग का लक्ष्य प्रत्येक रोगी को अधिकतम स्वतंत्रता और गरिमा के साथ जीवन जीने में सक्षम बनाना है, और आज की सहभागिता इस मिशन को और सशक्त बनाती है।
इस दौरान IRCS Gorakhpur की हेल्थ इंचार्ज डॉ. प्रियंका यादव ने PMR विभाग द्वारा पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भविष्य में भी हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा और ऐसे प्रयासों को आगे बढ़ाने में सदैव सहभागी रहेगा।
कार्यक्रम में रामानंद कटियार (सचिव, Indian Red Cross Society उत्तर प्रदेश), एम.एस. डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. प्रियंका यादव (हेल्थ इंचार्ज, IRCS गोरखपुर), प्रो. डॉ. वी. एस. गोगिया (हेड, PMR विभाग), जे. पी. सिंह (प्रिंसिपल सेक्रेटरी, संसदीय कार्य, उत्तर प्रदेश), डॉ. शैली महाजन, डॉ. यशवीर एवं डॉ. अमित रंजन उपस्थित रहे।
संस्थान ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, समावेशन और गुणवत्तापूर्ण पुनर्वास सेवाओं को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसी क्रम में Dr RMLIMS का PMR विभाग 05–07 दिसंबर 2025 को आयोजित AAPMRCON 2025 में “Essence of Rehabilitation” शीर्षक से एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित करेगा, जिसमें दिव्यांगता, पुनर्वास, सहायक तकनीक, एक्सेसिबिलिटी और समावेशन के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी, जिससे चिकित्सकों और पुनर्वास विशेषज्ञों को एक साझा मंच पर ज्ञानवर्धन एवं कौशल-विकास का अवसर प्राप्त होगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times