-नयी दवाओं पर चर्चा, केक काटकर दी एक-दूसरे को दी बधाई

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व फार्मेसी दिवस के मौके पर बलरामपुर अस्पताल के मुख्य औषधि भंडार में केक कटिंग तथा नयी दवाओं पर चर्चा का आयोजन किया गया।


यह जानकारी देते हुए मुख्य फार्मासिस्ट राजीव कन्नौजिया ने बताया कि उपस्थित फार्मासिस्टों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रभारी अधिकारी फार्मेसी जेके सचान, मुख्य फार्मासिस्ट राजीव कुमार कन्नौजिया, बीपी चौधरी, मनमोहन मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, श्रवण सचान, अजय पाण्डेय, प्रभाकर त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, संगीता वर्मा, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
