Sunday , November 24 2024

अच्छी खबर : कोरोना के कहर के बीच खुशी की लहर, महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

-बाराबंकी में एक बच्‍चे का जन्म घर में, चार का अस्‍पताल में, मां-सभी शिशु स्‍वस्‍थ

लखनऊ। कोरोना को लेकर हर तरफ चल रही चर्चा के बीच उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगे जनपद बाराबंकी से बुधवार को एक अच्‍छी खबर आयी।  यहां बुधवार की सुबह एक साथ पांच बच्‍चों की किलकारी गूंजी। सभी बच्‍चों का जन्‍म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है। इसमें एक का जन्म घर पर और चार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य तरीके से हुआ। मां और बच्‍चे स्‍वस्‍थ हैं, सिर्फ एक बच्‍चे को श्‍वास लेने में दिक्‍कत होने के कारण ऑक्‍सीजन लगाया गयी है। महिला का पांच वर्ष में यह दूसरा प्रसव है, पहली संतान लड़का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाराबंकी जिले के सूरतगंज क्षेत्र के रहने वाले कुंदन की पत्‍नी अनिता को बुधवार सुबह घर में पीड़ा होने पर एक बच्‍चे का प्रसव हुआ। इसके बाद उसने उसे वहीं स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चार और बच्‍चों का जन्‍म नॉर्मल डिलीवरी से ही हुआ। महिला और बच्‍चों को जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। इनमें से दो लड़के और तीन लड़की है। बताया जा रहा है कि महिला ने 28 सप्‍ताह की गर्भावस्‍था में बच्‍चों को जन्‍म दिया है। डॉक्‍टर का कहना है कि बच्चों का वजन काफी कम है, इसलिए इन्हें चिकित्सीय देखरेख में मशीन में रखा गया है। एक बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है, मां स्वस्थ है। यह भी बताया गया है कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में मल्टीपल बेबी लिखा था लेकिन पांच बच्‍चों का जिक्र नहीं था। सभी बच्चे अलग-अलग लेयर में थे। बच्चेदानी में उनकी नाल अलग-अलग जगह जुड़ी थीं, जिससे उन्हें पोषक तत्व मिलने में कोई परेशानी नहीं थी।