Saturday , November 23 2024

आउटर्सोसिंग कर्मियों को लगाया गया हेपेटाइटिस ’बी’ टीके का दूसरा डोज

-लोहिया संस्‍थान में होप इनिशियेटिव के सहयोग से चला अभियान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ एवं एनजीओ होप इनिशियेटिव के संयुक्त सहयोग से हेपेटाइटिस ’बी’ बीमारी से बचाव के लिए दो दिवसीय टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ पिछले माह 19 नवम्‍बर को किया गया था, जिसका तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण आज 21 दिसम्‍बर को संस्थान के ऑन्कोलाजी भवन में सम्पन्न हुआ।

मीडिया प्रवक्‍ता डॉ विक्रम सिंह के अनुसार तीन दिवसीयटीकाकरण अभियान के अंतिम दिन लगभग 700 आउटसोर्सिंग कर्मचारी एवं छात्रों का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण से भविष्य में कार्यक्षेत्र (हास्पिटल) में असावधानी/दुर्घटना जनित हेपेटाइटिस ’बी’ इनफेक्शन से बचाव होगा। इस टीकाकरण अभियान का तीसरा एवं अंतिम चरण मई 2020 में सम्पन्न होगा।