-बाल दिवस पर भव्य तरीके से सजाया गया केजीएमयू का बाल सर्जरी विभाग

सेहत टाइम्स
लखनऊ। केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में बाल दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बाल सर्जरी विभाग को बहुत सुन्दर ढंग से सजाया गया, पूरे विभाग में एक खुशी का वातावरण था।
यह कार्यक्रम वर्षा फाउंडेशन एवं इनर व्हील क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर केजीएमयू की प्रति कुलपति प्रो अपजीत कौर, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो0 जेडी रावत एवं अन्य डाॅ एसएन कुरील, डा अर्चिका गुप्ता, डा आनन्द पान्डेय, डा सुधीर सिंह, डाॅ0 नितिन पंत, डा पीयूष कुमार, डाॅ0 गुरमीत सिंह, डाॅ0 राहुल कुमार राय, सभी रेजीडेन्ट एवं वर्षा फाउंडेशन के सलाहकार हर्ष खन्ना एवं इंनर व्हील क्लब लखनऊ की अध्यक्ष मीतुल रस्तोगी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों व उनके परिवार को सम्बोधित किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में इलाज के लिए आये सभी बच्चो को नाश्ता, खिलौने एवं उपहार दिए।
प्रो0 अपजीत कौर ने विभाग के चिकित्सकों के कठिन परिश्रम और अटूट निष्ठा की प्रशंसा की। कुलपति ने इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर एवं सभी कर्मचारियों को बधाई दी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times