Saturday , November 23 2024

कभी कम, कभी ज्‍यादा हो रहे कोविड मरीजों के आंकड़े, अत्‍यन्‍त सावधानी की जरूरत

यूपी में एक दिन में हुईं 42 मौतें 2464 नये संक्रमित पाये गये 

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के असर की आंख-मिचौली जारी है। इसीलिए जारी है राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्‍तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या घटने-बढ़ने का क्रम। बुधवार को फिर कई दिनों बाद मामूली बढ़ोतरी हो गई। लखनऊ में जहां 369 नए मरीज मिले हैं, वहीं पूरे प्रदेश में नये मिलने वाले मरीजों की संख्‍या 2464 है। लखनऊ में हालांकि मौत घट की संख्‍या आज घटकर 2 रह गईं, जबक पूरे प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटों में 42 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हुई है।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने से लोगों में सकारात्मकता आ रही है। लेकिन कोरोना पूरी तरह से कम होता जा रहा है, यह नहीं मानना चाहिए। क्योंकि कई जनपदों में कोरोना मरीजों घटने के बाद अचानक बढ़ जा रही है। उन्होंने कहा कि हमे पूर्ण सावधानी के साथ अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना चाहिये। उन्होंने बताया कि कई दिनों बाद बुधवार को फिर राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 369 हो गई हैं, वहीं कानपुर में बहुत कम मात्र 40 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 117 मरीज व दो की मौत, गोरखपुर में 131 मरीज दो की मौत, गाजियाबाद में 142 मरीज व एक की मौत , गौतम बुद्ध नगर में 135 नए मरीज और वाराणसी में 94 मरीज व दो की मौत हुई है। इसके अलावा प्रदेश के सभी जनपदों में 100 से कम और औसतन 25 नए मरीज ही मिले हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में एक लाख 47 हजार 12 सैंपल लेकर टेस्ट किए गए हैं, जबतक कुल एक करोड़ 34 लाख 45 हजार 758 टेस्ट किये जा चुके हैं। जिनमें से चार लाख 61 हजार 475 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से चार लाख 25 हजार 356 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि 29 हजार 364 एक्टिव मरीज अभी भी इलाज ले रहे हैं।