Monday , December 9 2024

सुरेश खन्‍ना ने लोहिया संस्‍थान के कोविड केंद्र का लिया जायजा

-10 वेंटीलेटर वाले 20 आईसोलेशन व 80 क्‍वारेंटाइन बेड हैं तैयार

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान द्वारा तैयार किये गये कोविड केन्‍द्र का चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने गुरुवार को निरीक्षण कर की गयीं व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। संस्‍थान को आइसोलेशन वार्ड और क्‍वारेंटाइन वार्ड बनाने का निर्देश उत्‍तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व में दिया गया था।

संस्‍थान द्वारा संचालित शहीद पथ स्थित डॉ राम प्रकाश गुप्‍त मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्‍सालय को कोविड केंद्र के रूप में तैयार किया गया है, इसमें 10 वेंटीलेटर की सुविधाओं वाले सहित 20 आईसोलेशन वार्ड तथा 80 बेड क्‍वारेंटाइन के लिए तैयार किये गये हैं। संस्‍थान के निदेशक प्रो एके त्रिपाठी ने कोविड केंद्र का निरीक्षण कराते हुए मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना को तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सुरेश खन्‍ना तथा साथ में उपस्थित प्रमुख सचिव चिकित्‍सा शिक्षा रजनीश दुबे ने तैयारियों पर संतुष्टि जतायी। निरीक्षण के समय संस्‍थान के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ श्रीकेश व अन्‍य टीम भी उपस्थि‍त रही।