Wednesday , October 9 2024

बचे हुए 49 और फार्मासिस्‍टों की नियुक्ति की सूची जारी

12 घंटे के घेराव के बाद 30 सितम्‍बर को जारी हुई थी 318 फार्मासिस्‍टों की सूची

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशक कार्यालय से चयनित 49 और फार्मासिस्‍टों के नियुक्ति पत्र आज शुक्रवार को जारी कर दिये गये हैं, इस प्रकार अब कुल 367 फार्मासिस्‍टों की नियुक्ति की सूची जारी हो चुकी है।

डिप्‍लोमा फार्मासिस्‍ट एसोसिएशन (डीपीए) के कोषाध्‍यक्ष रजत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज एसोसिएशन के अध्‍यक्ष संदीप वडोला, महामंत्री श्रवण सचान, कोषाध्‍यक्ष रजत यादव एवं आरएनडी यादव की मौजूदगी में महानिदेशक डॉ पद्माकर सिंह की ओर से सूची जारी की गयी। सभी पदाधिकारियों ने महानिदेशक को धन्‍यवाद प्रेषित किया। पदाधि‍कारियों ने नये चयनित फार्मासिस्‍टों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

आपको बता दें कि बीती 30 सितम्‍बर को डीपीए ने पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्‍या में फार्मासिस्‍टों ने 12 घंटे तक म‍हानिदेशालय पर घेराव किया था जिसके बाद देर रात करीब पौने 11 बजे 318 फार्मासिस्‍टों की सूची जारी की गयी थी। चयनित फार्मासिस्‍टों में शेष 49 फार्मासिस्‍टों की सूची आज जारी की गयी है।