Friday , November 22 2024

संयुक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य आउटसोर्सिंग के 5000 कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन 27 नवम्‍बर को

पांच सूत्री मांगों को लेकर हैं आंदोलनरत

लखनऊ। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ द्वारा 27 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों के कर्मचारियों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन यहां आलमबाग स्थित इको गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मियों ने इस एक दिवसीय बड़े धरने का आयोजन किया है, इसमें अपनी 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया जाना है। ।

संघ के अध्‍यक्ष रितेश मल्‍ल ने बताया कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों तथा मेडिकल कॉलेजों से लगभग 5000 कर्मचारी उपस्थित हो रहे है। उन्‍होंने कहा कि निष्कासित कर्मचारियों की सेवा बहाली, आउटसोर्सिंग नियमावली लागू किये जाने, केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई के कर्मचारियों का वेतन बढ़ोतरी आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।