प्रो उर्मिला सिंह को बनाया गया उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिषद का सदस्य
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का नाम एक बार फिर देश भर की सुर्खियों में आ गया है। भारत सरकार ने केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट को नेशनल मेडिकल कमीशन में सदस्य के रूप में नामित किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिषद की सदस्य के रूप में यहां की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रोफेसर उर्मिला सिंह को नामित किया गया है।
इस दोहरी खुशखबरी के बारे में केजीएमयू के मीडिया सेल के डॉ सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2017 से केजीएमयू के कुलपति के रूप में कार्यरत डॉ भट्ट को सबसे प्रतिष्ठित बीसी राय अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस समाचार के प्राप्त होते ही प्रो भट्ट एवं प्रो उर्मिला सिंह को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।