Friday , January 23 2026

प्रो एपी टिक्‍कू बने केजीएमयू के दंत संकाय के कार्यवाहक डीन

-कंजर्वेटिव डेंटिस्‍ट्री एंड एंडोडोन्टिक्‍स के विभागाध्‍यक्ष प्रो टिक्‍कू पहले भी रह चुके हैं डीन

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कंजर्वेटिव डेंटिस्‍ट्री एंड एंडोडोन्टिक्‍स के विभागाध्‍यक्ष प्रो एपी टिक्‍कू को दंत संकाय का कार्यवाहक डीन नियुक्‍त किया गया है।

रजिस्‍ट्रार आशुतोष कूमार द्विवेदी द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार पूर्व डीन प्रो आरके सिंह के 31 अगस्‍त, 2022 को सेवानिवृत्‍त होने के बाद रिक्‍त हुए डीन पद पर तत्‍काल प्रभाव से प्रो टिक्‍कू की नियुक्ति की गयी है। ज्ञात हो प्रो टिक्‍कू इससे पहले भी डीन पद पर कार्य कर चुके हैं।