-10 सितम्बर को होने वाले समारोह में कोविड में दिये योगदान और आगे की तैयारी पर भी होगी चर्चा
लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ एनेस्थीसिया एंड ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजिस्ट (एएओटीटी) यूपी कल 10 सितंबर को अपना पहला वार्षिक अधिवेशन लखनऊ में मनाएगा।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन ऑफ एनेस्थीसिया एंड ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजिस्ट यूपी के सचिव राजीव सक्सेना ने बताया कि इस अधिवेशन में डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान, केजीएमयू तथा सैफई से विशेष रूप से हरदोई से तथा बाराबंकी से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस अधिवेशन में कोविड महामारी के समय ओटी तथा एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की जाएगी तथा आगे महामारी में उपकरणों पर किस प्रकार की ट्रेनिंग और सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हैं इस पर चर्चा की जाएगी तथा जिन ओ टी तथा एनेस्थीसिया टेक्नालॉजिस्ट ने महामारी के समय श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उनको सम्मान पत्र भी दिया जाएगा।