Sunday , September 15 2024

यूपी में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 58,801

-लखनऊ में इस समय 16,690 मरीज कोरोना संक्रमित

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 की दूसरी लहर से आंकड़ों के रिकॉर्ड का टूटना जारी है, स्थिति दिन पर दिन और भयावह होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 10 अप्रैल शनिवार सुबह 6:00 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 10495 नये मरीजों के साथ इस समय कोविड के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 58,801 पहुंच गया है तथा कोरोना से हुई 11 नयी मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा भी 9085 हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी लखनऊ की है यहां 3212 नये मरीजों को मिलाकर वर्तमान में 16,690 सक्रिय मरीज है, जबकि 9 नयी मौतों को मिलकार कुल मौतों का आंकड़ा 13 सौ को पार करके 1301 हो गया है।

10 अप्रैल को जारी प्रातः 6:00 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ के अलावा जिन जिलों में ज्यादा संक्रमण है उनमें प्रयागराज में 6902, वाराणसी में 5372, कानपुर नगर में 3080, गोरखपुर में 1695, झांसी में 1110, गौतम बुद्ध नगर में 1121 और मेरठ में 1195 सक्रिय मरीज हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री लगातार जनपदों में जाकर अस्‍पतालों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री मेरठ, गोण्डा, गाजियाबाद तथा सहारनपुर जनपदों में का निरीक्षण कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने झांसी, बरेली तथा आगरा जनपदों में कोविड-19 के दृष्टिगत निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। कोविड-19 से लड़ने के लिए जिला प्रशासन के साथ समीक्षा करके राज्य सरकार द्वारा निरन्तर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।

अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 11 अप्रैल, से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जायेगा। इसके लिए आज स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिस कारण सिर्फ मेडिकल कॉलेजों तथा जिला अस्पतालों में ही कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अनुरोध किया है कि इस टीका उत्सव में सम्मिलित होकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण केन्द्रों पर अधिक सावधानी बरतते हुए लोगों से दूरी बनाकर अपना टीकाकरण करवाएं।