Saturday , November 23 2024

मौजूदा कोरोना काल में गैर कोविड मरीजों के लिए बड़ी राहत

-बलरामपुर अस्‍पताल में लगी ट्रूनेट मशीन, अब आधे से एक घंटे में कोरोना जांच

-मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर लगायी गयी मशीन, 8 जून से शुरू होने की आशा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान के बाद अब सरकारी जिला अस्पताल बलरामपुर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो रही हैं। इसके लिये मुख्यमंत्री के निर्देश पर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन स्थापित की गई है और रविवार को किया गया ट्रायल सफल रहा है, उम्मीद है कि सोमवार से विधिवत, इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का कोविड टेस्ट शुरू कर दिया जायेगा। सबसे खास बात है इस मशीन की जांच से, रिपोर्ट आधे घंटे से लेकर एक घंटे के अंदर ही मिल जायेगी। अब रिपोर्ट के इंतजार में मरीज का इलाज प्रभावित नहीं होगा।

बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि शासन से यह विशेष मशीन मुहैया कराई गई है, जिसे एक अलग कमरे में स्थापित किया है। इस पर ट्रॉयल शुरू कर दिया गया है। परिणाम अच्छे आ रहे हैं। इस मशीन से रिपोर्ट भी 30 से 60 मिनट में मिल जाएगी। अभी तक बलरामपुर अस्पताल से कोरोना जांच के लिए सभी नमूने केजीएमयू भेजे जाते रहे हैं, जहां से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने में 12 से 24 घंटे तक का समय लग जाता था। सोमवार से जांच शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि जल्दी रिपोर्ट मिलने के बाद, मरीजों का विधिवत उचित इलाज शुरू हो सकेगा, अन्यथा अभी कोविड टेस्ट रिपोर्ट के इंतजार में मरीजों को 24 घंटे तक केवल लक्षण के आधार पर इलाज दिया जाता है।