-बचाव में ढिलाई बरतने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया जा वितरण
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। बढ़ती ठंड में कोरोना संक्रमण से लोग बचे रहे, इसका संदेश देते हुए सामाजिक सरोकार के बैनर तले नि:शुल्क मास्क वितरण का आयोजन पीके पैथोलॉजी निकट एसजीपीजीआई पर किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सामाजिक सरोकार मंच से जुड़े वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट व पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि बाजार में लोग बिना मास्क के निर्भय होकर चल रहे हैं, जबकि अभी कोविड संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। सरकार की ओर से भी बार-बार कोविड संक्रमण से बचने की अपील की जा रही है लेकिन कुछ लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा है।
उन्होंने अपील की है कि लोगों को चाहिये कि सरकार के बताये प्रोटोकॉल मुंह-नाक पर मास्क, दो गज की दूरी और हाथों का सैनिटाइजेशन करते रहें। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 4 बजे के बीच एसजीपीजीआई के निकट मोनी मोन्टा पर पीके पैथोलॉजी लैब पहुंच कर मास्क ले सकता है।