-भूतनाथ मंदिर पर भूतनाथ पटरी दुकानदार समिति कर रही आयोजन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भूतनाथ मंदिर इंदिरानगर के सामने भूतनाथ पटरी दुकानदार समिति द्वारा मां कामाख्या का दो दिवसीय द्वितीय विशाल भंडारा का आयोजन 9 व 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
समिति के संरक्षक व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अष्टमी व नवमी के दिन भूतनाथ के पटरी दुकानदारों व मां कामाख्या के भक्तों द्वारा भंडारे में व्रत रहने वालों के लिए फलाहार(सेब,संतरा,केला, पपीता, तरबूज,कूटू के आटे की पूड़ी,आलू टमाटर,सीता फल की सब्जी) पंचमेवा दूध की खीर,गन्ने का रस एवम जो व्रत नही है उनके लिए कई प्रकार के व्यंजन (पूड़ी,सब्जी,कढ़ी-चावल, हलवा, चना,एक फल,गन्ने का रस) वितरित किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे दिन कन्या पूजन व कन्याओं को खिलाने के बाद भंडारे में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को प्रातः 11 बजे माता कामाख्या के पूजन के बाद भंडारे की शुरुआत की जाएगी। माता की झांकी व फूलों से सजावट का भी विशेष आकर्षण रहेगा। सेवादार के रूप में भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, रमन दुबे, दीपू रावत,अमर लोधी,अरविंद सिंह आदि रहेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times