लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 13 जून को एक रक्तदान जागरूकता रैली निकालेगा। रैली को हरी झंडी चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन दिखायेंगे। रैली का आयोजन केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया है।
यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग डॉ तूलिका चंद्रा ने बताया कि केजीएमयू और अमरटेक कन्वर्जेन्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली इस जागरूकता रैली को केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल फेज-2 से चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा प्रात: 7 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा, रैली शहीद स्मारक तक जायेगी। इस मौके पर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व एनएचएम के मिशन निदेशक आलोक कुमार व कुलपति प्रो.एमएलबी भट्ट भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागृत करना है।
डॉ तूलिका ने बताया कि इस मौके पर ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के फेसबुक पेज एवं ट्विटर का शुभारम्भ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा किया जायेगा।