-संस्थान में सातवां ऑक्सीजन प्लांट क्वीनमैरी हॉस्पिटल में स्थापित, कुलपति ने किया उद्घाटन
-केजीएमयू में अब 1 लाख 30 हजार लीटर ऑक्सीजन भंडारण की सुविधा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। क्या आप जानते हैं कि देश भर में जितने भी चिकित्सा संस्थान हैं उनमें ऑक्सीजन का सबसे ज्यादा भंडारण किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में है।
यह जानकारी आज केजीएमयू के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग (क्वीन मैरी हॉस्पिटल) परिसर में स्थापित किये गये लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के शुभारम्भ के मौके पर दी गयी। गैस प्लांट का शुभारम्भ कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) बिपिन पुरी द्वारा किया गया । कुलपति ने लिंडे इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए स्त्री रोग विभाग समेत सभी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम के अवसर पर डीएमएस (ऑक्सीजन सप्लाई ) एवं कार्यक्रम संचालक डॉ तन्मय तिवारी ने बताया कि आज से चिकित्सा विश्वविद्यालय में 1 लाख 30 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भंडारण क्षमता मौजूद है, जो कि पूरे देश में किसी भी चिकित्सा विश्वविद्यालय में सर्वाधिक है । वर्तमान में केजीएमयू में 7 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट संचालित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो0विनीत शर्मा, विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग प्रो0उमा सिंह, कुल सचिव आशुतोष द्विवेदी, सी0एम0एस0 डॉ एस0एन0 संखवार , एम0एस0 डॉ डी. हिमांशु एवं लिंडे के हेड गैसेस, साऊथ एशिया मोलय बनर्जी एवं लिंडे के हेड बल्क एंड पैकेज्ड गैसेस आर सी कौशिक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times