-आईएमए लखनऊ एवं वूमेन डॉक्टर विंग लखनऊ चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। 75वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव को बडे हर्ष और उल्लास के साथ इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन लखनऊ एवं वूमेन डॉक्टर विंग लखनऊ चैप्टर के तत्वावधान में चिकित्सकों द्धारा मनाया गया। इस अवसर पर वूमेन डॉक्टर विंग लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ रमा श्रीवास्तव ने आये हुए चिकित्सकों का स्वागत किया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डॉक्टरों के परिवार के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर्स और उनके परिवार के द्वारा डान्स, गाने, कव्वाली से महफिल गुलजार हुई।
गीत-संगीत, नृत्य की प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गूंज उठा। नृत्य की बात करें तो एकल, युगल और समूह नृत्यों की धूम रही इनमें डॉ शिप्रा नाथ और उनकी बेटी ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, वंदे मातरम पर डॉ मनीषा भार्गव, डॉ नीरजा सिंह, डॉ सरस्वती पटेल और उनकी बेटी, ग्रुप नृत्य डॉ निधि निरंजन, डॉ आभा दलेला, डॉ अल्पना लेले, एक अन्य ग्रुप नृत्य डॉ अपेक्षा, डॉ नीरजा सिंह, डॉ वारिजा सेठ, डॉ श्वेता अग्रवाल, डॉ श्वेता वर्मा, डॉ दर्शन बजाज और डॉ मोना बजाज का युगल नृत्य, गीतों की प्रस्तुति की बात करें तो युगल गीत डॉ संजय सक्सेना और डॉ सीमा सिंह, सोलो सॉन्ग डॉ आंचल गर्ग, डॉ रमा श्रीवास्तव का एकल गीत, डॉ रेनू जैन का एक गीत, डॉ रुखसाना खान कव्वाली के साथ ही सावन का लोकगीत डॉ सीमा सिंह ने प्रस्तुत किया। इसके अलावा देशभक्ति पर आधारित मैशअप पर रैम्प वॉक किया गया। अंत में वूमेन डॉक्टर विंग लखनऊ चैप्टर की सचिव डॉ नीरजा सिंह के आये हुए अतिथियों को दिये गये धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।