Saturday , November 23 2024

आईएमए का सामाजिक सरोकार : लॉकडाउन में घर बैठकर फोन पर लीजिये डॉक्‍टर से सलाह

-छह डॉक्‍टरों का पैनल सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा उपलब्‍ध
डॉ जे डी रावत (9415003709) व डॉ पी के गुप्ता (9415541789)

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर यदि आपके मन में किसी प्रकार की घबराहट और आशंका है तो उसे दूर करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) लखनऊ से जुड़े डॉक्टरों ने हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किये हैं। छह डॉक्‍टरों की एक टीम तैयार की गयी है, ये डॉक्टर प्रातः 8:00 से रात्रि 8:00 तक आपके छोटे-मोटे रोग आपकी शंका का समाधान करने के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे।

डॉ प्रांजल अग्रवाल (9415023972) व डॉ अनंत शील चौधरी (9044425380)

आईएमए लखनऊ की अध्‍यक्ष डॉ रमा श्रीवास्‍तव और सचिव डॉ जेडी रावत द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस दौरान आम लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाएगी, साथ ही बताया जायेगा कि कोरोना संक्रमण के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

आईएमए ने यह कदम कोरोना संक्रमण के प्रसार को आगे रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित करने के मध्य नजर उठाया है इस दौरान आम लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाएगी साथी उन्हें यह बताया जाएगा कि कोरोना संक्रमण के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए लाभदायक महत्वपूर्ण कदम है।

डॉ शाश्वत सक्सेना (9935979501) व डॉ नईम अहमद शेख (9616633000)

उन्‍होंने बताया कि हेल्प लाइन के जरिये आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर किया जायेगा, साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दी जायेगी। पैनल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के सचिव व आईएमए यूपी के उपाध्यक्ष डॉ जे डी रावत (9415003709), डॉ अनंत शील चौधरी (9044425380), डॉ शाश्‍वत सक्सेना (9935979501), डॉ नईम अहमद शेख (9616633000), डॉ प्रांजल अग्रवाल (9415023972) एवं डॉ पी के गुप्ता (9415541789) शामिल हैं।