
सेहत टाइम्स
लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय के नव नियुक्त निदेशक डा० पवन कुमार अरुण एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा ० एन बी सिंह से राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा-बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट बलरामपुर मिथिलेश मिश्रा ने सभी का परिचय कराया, बधाई देने पहुंचे पदाधिकारियों में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महासचिव अशोक कुमार, मंडल अध्यक्ष आईनिस चार्ल्स,अध्यक्ष बलरामपुर अमिता रौस, कोषाध्यक्ष स्मिता मौर्य, मनीषा गुंरर्ग, महेन्द्र श्रीवास्तव शामिल रहे। निदेशक ने नर्सेज से चिकित्सालय में बेहतर से बेहतर कार्य के लिए कहा एवं यह भी बताया कि जिस भी कर्मी को कोई भी दिक्कत हो तुरन्त हमें अवगत कराये जिससे समाधान किया जा सके

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times