Friday , March 29 2024

दीपावली को लेकर सरकारी अस्पताल अलर्ट पर

 

इमरजेंसी में रहेंगे नेत्र चिकित्सक व सर्जन

लखनऊ. दीपावली को देखते हुए चिकित्सालयों को सतर्क रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शहर के सभी प्रमुख चिकित्सालयों में इमरजेंसी में दस-दस बेड को आरक्षित किए जाने की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों का कहना है कि दीपावली पर सर्जन के साथ एक नेत्र चिकित्सक को रात के वक्त चिकित्सालय में रुकने के आदेश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

दीपावली के चिकित्सालयों में तैयारियां कर दी गई हैं। ट्रामा सेन्टर से लेकर तीनों प्रमुख चिकित्सालय डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर अस्पताल, भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय के अतिरिक्त लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भी आपातकालीन व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने सभी सीएमएस को पत्र भेजकर आगाह किया कि आपातकालीन सुविधाओं  की जांच पड़ताल कर ली जाए ताकि समय पर किसी प्रकार की खामीं उजागर न हो।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दीपावली के अवसर पर इमरजेंसी में एक-एक नेत्र चिकित्सक के साथ सर्जन भी मौजूद होंगे ताकि यदि कोई जले का मरीज आए तो उसे उचित इलाज दिया जा सके। अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों से कहा कि वह अपने डयूटी ऑवर एक दिन पूर्व से ही तय कर लें ताकि दीपावली की रात किसी भी चिकित्सक को समस्या न हो और आवश्यकतानुसार मरीजों को इलाज मिल सके।

 

 

दुर्घटना होने पर कहॉ जाएं?

 

नजदीकी अस्पताल जाएं

 

नि:शुल्क, एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 डॉयल करें-

 

कंट्रोल रूम-          मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय

इमरजेंसी नं-  2622080

चौक-                केजीएमयू- प्लॉस्टिक सजरी विभाग : 9415200444,

ट्रामा सेंटर, पीआरओ नं- 9453004209 , 0522-2258425

 

कैसरबाग –           बलरामपुर अस्पताल , इमरजेंसी नं- 0522-2624040

 

हजरतगंज –          डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय(सिविल)

इमरजेंसी नं- 0522-2239007

गोमती नगर –         डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल

इमरजेंसी नं- 8765677002,   9415066559

आलमबाग –         लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, आशियाना

इमरजेंसी नं-9936655042

राजाजीपुरम –       रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय

इमरजेंसी नं-0522-2661370

महानगर –          भाऊराव देवरस चिकित्सालय (सिविल)

9235650284

 

 

 

108 नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा 

 

किसी प्रकार की दुर्घटना घटित हो जाने पर, गंभीर हालत में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए आप नि:संकोच नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा को काल कर सकते है।  108 नंबर को डायल करने के 20 मिनट के अंदर ही मौके पर एंबुलेंस पहुंचेगी और प्राथमिक उपचार के साथ ही नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने तक की जिम्मेदारी निभायेगी। नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दीपावली को मद्देनजर एंबुलेंस को पटखा बाजारों के समीप तैनात की गई है।  इसके अलावा बर्न की दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए एंबुलेंस में बर्न के इलाज संबन्धित दवाएं उपलब्ध कराई गई है। किसी भी क्षेत्र से काल आने पर एंबुलेंस मौके पर तत्काल पहुंचेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.