-वांग्मय साहित्य स्थापना अभियान का 356वां सेट स्थापित हुआ शेखर स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में
सेहत टाइम्स
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत शेखर स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज इन्दिरा नगर लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों के वांग्मय साहित्य के 356वें सेट की स्थापना कोविड प्रोटोकाल के तहत सम्पन्न हुई। यह साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ के सक्रिय कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह ने भेंट किया।
इस अवसर पर वांग्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि सद् विचार, सद्ज्ञान भी मानव जीवन में औषधि का कार्य करते हैं, और मानव जीवन को सुन्दर, सुखमय एवं निरोग बनाती है।
इस अवसर पर शेखर ग्रुप लखनऊ के प्रबन्ध निदेशक डॉ. ए.के. सचान, निदेशक डॉ. रिचा मिश्रा और प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, उपप्रधानाचार्य अरविन्द शेखर एवं अधीक्षक ध्रुव कमार सिंह, नर्सिंग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य तथा ऊषा सिंह, पुष्पा सिंह तथा छात्रायें मौजूद थीं।