Thursday , November 14 2024

7 अक्‍टूबर से इतिहास के पन्‍ने में दर्ज हो जायेगा ‘लोहिया संयुक्‍त चिकित्‍सालय’

35 चिकित्‍सकों का विभिन्‍न अस्‍पतालों में हुआ स्‍थानांतरण, कर्मचारियों को मिली प्रतिनियुक्ति

पदमाकर पाण्डेय पद्म

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का नाम, कल के बाद यानि सोमवार से इतिहास के पन्नों में रह जायेगा, क्योंकि भौतिक रूप से अस्पताल का अस्तित्व खत्म हो जायेगा। अस्पताल को लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में विलय कर दिया गया है, विलय को लेकर जो व्यवधान (चिकित्सक व कर्मचारी प्रतिनियुक्ति आदि) व झंझट थे सभी सुलझा लिये गये हैं। हस्तांतरण की औपचारिकता शेष है जो कि सोमवार या मंगलवार को पूर्ण हो जायेगी, जिसके बाद अब यह लोहिया इंस्टीट्यूट के नाम से जाना जायेगा।

लोहिया अस्पताल का लोहिया इंस्टीट्यूट में विलय को लेकर आने वाले सभी व्यवधानों को शुक्रवार को प्रमुख सचिव डॉ.रजनीश दुबे ने खत्म कर दी है। उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले 43 कर्मचारियों की सूची पूर्व में ही जारी कर दी थी,  इसके बाद शेष 35 चिकित्सक थे, जिन्हें शुक्रवार को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य वी हेकाली झिमोमी ने सभी 35 चिकित्सकों का स्थानान्तरण शहर के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, झलकारी बाई महिला चिकित्सालय व अवंती बाई महिला चिकित्सालय आदि में करते हुये सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ.डीएस नेगी ने प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले सभी 43 चिकित्सकों को तुरन्त अपने विभाग से कार्यमुक्त करते हुए रिलीव कर दिया है, क्योंकि संस्थान की ओपीडी में चिकित्सको की ड्यूटी लगाने के लिए रिलीविंग जरूरी है। इसके अलावा अस्पताल के सभी कर्मचारियों को इंस्टीट्यूट में जाना है इसलिए जिस दिन संस्थान प्रशासन अगले दिन से ओपीडी शुरू करने को कहेगा, औपचारिकता में कर्मचारियों की भी रिलीविंग दे दी जायेगी, साथ ही मैं खुद भी अस्पताल को हैंडअवर होकर रिलीव हो जाऊंगा।

कहां स्थानान्तरित हुये 35 चिकित्सक …
 डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में

डॉ.सुभाष चन्द्रा फिजीशियन, डॉ.आनन्द कुमार श्रीवास्तव फिजीशियन, डॉ.मृदुला नंद मिश्र डीसीएच, डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी डीसीपी, एनेस्थेटिक डॉ.एस के सिंह, आर्थोपैडिक डॉ.निर्मेष भल्ला, ईएमओ के पद पर डॉ.जितेन्द्र बाजपेई, डॉ.राम प्रकाश द्विवेदी, नेत्र सर्जन डॉ.आर के शर्मा, डॉ.मो. कासिम

–बलरामपुर अस्पताल में

फिजीशियन डॉ.आर के नाग, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.हर गोविंद सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.विनोद कुमा, डॉ.विनोद हरिराम गुप्ता, एनेस्थेटिक डॉ.भास्कर प्रसाद, ईएमओ के पद पर डॉ.विनोद कुमार आर्या, डॉ. सुरुर अली, डॉ.सुरेन्द्र कुमार

–झलकारी बाई महिला अस्पताल में

डॉ.सुरिभि सिंह, डॉ.कामिनी दत्त, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद , डॉ.ईना गुप्ता, डॉ.तरुन्नुम रजा, डॉ.सुस्मिता वर्मा, डॉ.पूजा

 

–अवंती बाई महिला चिकित्सालय में डॉ.प्रिया श्रीवास्तव , डॉ.शुभ्रा सिंह
–लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में फिजीशियन डॉ.एस के खटवानी, सर्जन डॉ.एके  सिंह
साढ़ामऊ संयुक्त चिकित्सालय में डॉ.एस पी वर्मा
— रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय में ऑर्थोपैडिक डॉ.अजय कुमार प्रियदर्शी,  डॉ.कृष्ण प्रताप सिंह
— स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा के पद पर डॉ.अनूप कुमार त्रिवेदी,
— राज्य स्वास्थ्य संस्थान अलीगंज में संयुक्त निदेशक के पद पर डॉ.राम किशोर गुप्ता
—  सीएमओ कार्यालय में डॉ.ब्रिजेश कुमार गौतम