-स्थानांतरित चार चिकित्साधिकारियों में हाल ही में निदेशक पद पर प्रोन्नति पायीं दो अपर निदेशक स्तर की अधिकारी भी शामिल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। परिवार कल्याण महानिदेशालय में तैनात निदेशक मातृ एवं शिशु कल्याण डॉ दिनेश कुमार को बलरामपुर चिकित्सालय का नया निदेशक बनाया गया है। वर्तमान में तैनात निदेशक डॉ सुशील प्रकाश आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एक और निदेशक की तैनाती बदली गयी है। इसके अतिरिक्त नव प्रोन्नत दो चिकित्साधिकारियों को निदेशक के पद पर नयी तैनाती दी गयी है।


शासन से 28 मार्च 2025 को जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार डॉ दिनेश कुमार के अतिरिक्त एक और निदेशक स्तर के अधिकारी निदेशक स्वास्थ्य डॉ भानु प्रताप सिंह कल्याणी को निदेशक चिकित्सा उपचार बनाया गया है। इसके अलावा निदेशक पद पर नव प्रोन्नत दो चिकित्साधिकारियों को नयी तैनाती दी गयी है। इनमें जिला महिला चिकित्सालय प्रयागराज की प्रमुख अधीक्षिका डॉ कजली गुप्ता को परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ में डॉ दिनेश कुमार के स्थान पर मातृ एवं शिशु कल्याण का निदेशक बनाया गया है, जबकि स्वास्थ्य भवन में निदेशक नियोजन एवं बजट डॉ कविता आर्य को निदेशक स्वास्थ्य के पद पर तैनात किया गया है।
