Friday , March 29 2024

पीपीई किट पहन कर लम्‍बी-लम्‍बी ड्यूटी करना वाकई काबिले तारीफ

-मानव संसाधन की सेहत सुधारकर देश की तरक्‍की में योगदान दिया डॉक्‍टरों ने

-डॉक्‍टर्स डे पर आईएमए लखनऊ ने किया चिकित्‍सकों को सम्‍मानित

-डॉ आरके धीमन व डॉ रौशन जैकब रहे समारोह के मुख्‍य व विशिष्‍ट अतिथि

 

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा ने आज 1 जुलाई को लगभग 50 चिकित्‍सकों को सम्‍मानित किया है, इस सम्‍मान समारोह के संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो आरके धीमन ने मुख्‍य अतिथि के रूप में सम्‍बोधित करते हुए कहा कि डॉक्‍टर्स डे पर आईएमए लखनऊ द्वारा अपने सम्बोधन में डाक्टर्स पेशे को मानव सेवा के क्षेत्र मे काम करने वाला बहुत ही सम्मानित पेशा कहा, उन्‍होंने कहा कि  चिकित्सकों द्वारा मानव संसाधन की सेहत को ठीक कर देश की तरक्की में योगदान की सराहना की।

विशिष्‍ट अतिथि डा0 रोशन जैकब सचिव निदेशक खनन एवं स्टाम्प पंजीकरण उत्तर प्रदेश शासन ने डाक्टर्स दिवस के अवसर को समाज द्वारा चिकित्सकों के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने का दिन बताया।  उन्होंने कहा कि‍ डॉक्टरों ने तन-मन से कोरोना महामारी को काबू करने में अपना योगदान दिया है, जो कि‍ सबसे ज्यादा बधाई के पात्र हैं, साथ ही उन्होंने कहा की गर्मी-पसीने के चलते चेहरे पर मास्क लगाये रखना पूरा दिन आम आदमी के लिए मुश्किल होता है, ऐसे में पीपीई किट पहन कर लम्बी-लम्बी ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स को सम्मान देने की आवश्यकता है। इससे पूर्व दीप प्रज्‍ज्‍वलन के पश्‍चात डॉ धीमन व डॉ रोशन जैकब ने महान चिकित्सक, शिक्षाविद एवं भारत रत्न डा0 बी0सी0 राय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन पर आयोजित सम्‍मान समारोह में बड़ी संख्या में डाक्टरों ने अपने परिवार तथा बच्चों के साथ भाग लिया।

आईएमए लखनऊ की अध्‍यक्ष डा0 रमा श्रीवास्तव ने अपने भाषण में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा डाक्टर्स की समस्याओं एवं डा0 बी‍0सी0 राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में युवा चिकित्सकों को बताया। इस अवसर पर शहर के विशिष्ट चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए मुख्य अतिथि डा0 आर.के.धीमन निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।

इन चिकित्‍सकों को किया गया सम्‍मानित

सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स में डॉ रुखसाना खान, डॉ सूर्यकान्त, डा जी पी सिहं, डा जेडी रावत, डा राजेश वर्मा, डा सरिता सिहं, डा अजय वर्मा, डा दर्शन बजाज, डा अरमीन खान, डा हेमलता वर्मा, डा सन्दीप वर्मा, डा वि‍नीता मिततल, डा श्रीकेश सिहं, डा मनीष सिहं, डा आशीष चन्द्र अग्रवाल, डा हेमन्त कुमार, डा सन्दीप साहू, डा इन्दु साहू, डा संजय धीराज, डा नवीन गर्ग, डा अनुपमा सिहं, डा हिमान्शु रेड्डी, डा वीरेन्द्र यादव, डा मनीष टन्डन, डा राकेश श्रीवास्तव, डा एम अलीम सिद्दीकी, डा सुमित सेठ, डा विनोद तिवारी, डा प्रांजल अग्रवाल, डा अश्विनी कुमार सिहं, डा बी. पी. सिहं, डा अभिषेक शुक्ला, डा आर के मिश्रा, डा पी के गुप्ता, डा मनोज गोविला, डा श्‍वेता श्रीवास्तव, डा प्रान्शु अग्रवाल, डा सुधा राव, डा नईम अहमद शेख, डा आशुतोष शर्मा, डा प्रज्ञा खन्ना, डा शास्वत विधाधर, डा अंकित कटियार, डा अनामिका पान्डेय, डा मोहिता भूषन, डा यशपाल सिहं शामिल थे।

अन्त में सचिव डा0 जे0डी0 रावत ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच का संचालन डॉ सरिता सिंह ने किया।