-उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया निदेशक ने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में पूर्व वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज पहली जनवरी को ”नववर्ष” के उपलक्ष्य में जनहित एवं मरीजों के हित में बिना किसी प्रतिस्थानी के जरूरतमंद मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया गया।
संस्थान के फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र/छात्राओं एवं अन्य के द्वारा 2014 से नववर्ष का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया जाता है। इस क्रम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र/छात्राओं एवं अन्य द्वारा आज भी 1 जनवरी को नववर्ष का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया गया एवं संस्थान के फैकल्टी/डॉक्टर, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
शिविर का उद्घाटन पूर्वाहन 11ः00 बजे संस्थान की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानन्द के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके0 सिंह, डॉ0 दिनकर कुलश्रेश्ठ, डॉ0 स्वागत महापात्रा, डॉ0 सुजीत राय, संस्थान के अन्य फैकल्टी/डॉक्टर, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रक्त कोष प्रभारी डॉ वीके शर्मा ने बताया कि शिविर में 49 यूनिट रक्तदान हुआ, रक्तदाताओं में फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एमबीबीएस छात्र/छात्रायें, कर्मचारी एवं अन्य शामिल थे।
संस्थान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें मीना जौहरी, विमलेश कुशवाहा, जितेन्द्र पाल, रणविजय मौर्या, निमिशा सोनकर, अरुण चौधरी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अखिलेन्द्र वर्मा, बृजेश कुमार, श्रवण, मोहित कुमार, अनीता, विनय तिवारी, मंजू, प्रदीप कुमार, और प्रीति शामिल हैं।
संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानन्द ने स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को नव वर्ष की बधाई देते हुये कहा कि संस्थान का रक्तकोष दिन-प्रतिदिन मरीजों के हित के लिए विश्वस्तरीय मापदण्डों के अनुसार एवं नवीनतम तकनीक के द्वारा जांच करके रक्त एवं रक्त अवयव उपलब्ध करा रहा है, इसके लिए उन्होंने रक्तकोष की तारीफ की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके सिंह, एडिशनल चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुजीत राय, रक्त कोष प्रभारी डॉ वीके शर्मा व अन्य चिकित्सक और अधिकारी/कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। शाम 5 बजे तक 80 यूनिट रक्त बिना रिप्लेसमेंट के जरूरतमंद मरीजों को दिया जा चुका था।