-आईएमए की सामाजिक सरोकार विंग औषधीय पौधों का वितरण करेगी ऑफलाइन

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। आगामी पहली जुलाई को होने वाला डॉक्टर दिवस इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मनाएगी। इस मौके पर डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की जाएगी साथ ही आई एम ए लखनऊ की अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव द्वारा कोरोना को लेकर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।
यह जानकारी अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव एवं सचिव डॉक्टर जे डी रावत द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया गया है कि इस मौके पर कोरोना योद्धा डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रशस्ति पत्र संबंधित डॉक्टर को ऑनलाइन मेल द्वारा भिजवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण के लिए आई एम ए की सामाजिक सरोकार विंग द्वारा प्रातः 8:00 बजे रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन पर आमजन को औषधीय पौधों का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही औषधीय पौधों को इस दिन संजय गांधी पीजीआई के पास स्थित पीके पैथोलॉजी से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times