Saturday , April 20 2024

यूपी में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 92.62 प्रतिशत

-24 घंटे में 1,51,740 सैम्‍पल की जांच, 2277 नये मरीज मिले

-टीकाकरण, टीबी और आयुष्‍मान भारत कार्ड अभियान अगले माह

अमित मोहन प्रसाद

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 92.62 प्रतिशत हो गया है। अब तक कुल 4,33,703 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। पिछले 24 घंटे में 2852 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस अवधि में कोरोना से संक्रमित 2277 नये मामले आये और 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2852 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। राजधानी लखनऊ में चार कोरोना संक्रमित लोगों की मौत और 292 नये सं‍क्रमित मिले हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि कल एक दिन में कुल 1,51,740 सैम्पल की जांच की गयी, इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 1,39,08,303 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 92.62 प्रतिशत हो गया है। इस समय प्रदेश में कोरोना के 27,681 एक्टिव मामले हैं। एक्टिव केसों में 59.43 प्रतिशत की कमी आई है। होम आइसोलेशन में 12,683 लोग हैं जबकि 2,50,366 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है।

श्री प्रसाद ने बताया कि अगले महीने 3 अभियान चलाये जायेगे। नवम्बर माह में 4 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके अलावा जो बच्चे अभी भी छूट गये हैं, इस अभियान के तहत वो अपने बच्चों का टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर से 11 नवम्बर के बीच 31 जनपदों में टीबी का अभियान चलाया जायेगा। इसके पहले 41 जनपदों में यह अभियान चलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से जो गांव छूट गये हैं उनको अगले माह एक अभियान चलाकर लगभग 7000 गांव में लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि अभी संचारी रोग अभियान चल रहा है। सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई एवं पानी का ठहराव न रहने दें। घर में साफ-सफाई रहेगी तो डेंगू का प्रकोप कम रहेगा।

मोहल्‍ला निगरानी समिति को रहना होगा सतर्क

उन्होंने बताया कि त्योहारों का सीजन आ रहा है इसलिए मोहल्ला निगरानी समिति को सतर्क रहने की आवश्यकता है कि संक्रमण को न फैलने दिया जाए। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकले और सावधानी रखने की आवश्यकता है।