Thursday , April 25 2024

कोरोना : लखनऊ के विभिन्‍न इलाकों में बने 27 और कंटेन्‍मेंट जोन, 36 नये रोगी

-संक्रमितों में पुलिस लाइन के 8, न्‍यूज चैनल के 6 लोग भी शामिल

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज फि‍र बड़ी संख्‍या में वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित नये रोगियों का पता चला, आज 36 पॉजिटिव रोगियों का पता चला है, इनमें 8 महिलाएं एवं 28 पुरुष शामिल हैं। नये रोगियों में रिजर्व पुलिस लाइन में 8 तथा एक न्‍यूज चैनल के 6 लोग भी शामिल हैं।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ नरेन्‍द्र अग्रवाल द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि जो नये रोगी पाये गये हैं उनमें रिजर्व पुलिस लाइन में 8, एक न्यूज चैनल के -6, पारा में 1, एल0बी0आर0एन0 में 1, आलमबाग में 7, तेलीबाग में 1, 108/4, गौतमपल्ली में 3, एल0डी0ए0 में 1, विभूतिखण्ड में 1, हुसैनाबाद में 1, विवेकखण्ड में 1 तथा  विजयनगर में 1 के रोगी मिले हैं।

आज कुल 43 रोगियों को डिस्‍चार्ज किया गया, इनमें के0जी0एम0यू0 से 5, लोकबंधु राजनारायण संयुक्‍त चिकित्‍सालय से 12, डा0 आरएमएल-कोविड हॉस्पिटल से 19 तथा ई0एस0आई0 हॉस्पिटल से 7 भर्ती मरीजों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही 27 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया। इसके उपरान्त 92 कन्टेनमेन्ट जोन हो जायेंगे।

नये कंटेन्‍मेंट जोन में 448/145 सद्गुरु सहाय निगम नगरिया ठाकुरगंज, 441/74 प्रकाश नगर, बालागंज, ए 308 सल्वर अपार्टमेंट बीबीडी इंजीनियरिंग कॉलेज, सी 502 सल्वर लाइन अपार्टमेंट फैजाबाद रोड बीबीडी कॉलेज के सामने, 233 लाजपत नगर निकट चौक फायर स्टेशन, शंकर विहार कॉलोनी निकट मानस विहार इंदिरा नगर, 85 रामनगर एलडीए कॉलोनी ऐशबाग, सी 5359 सेक्टर 13, राजाजीपुरम 136/62 दुर्विजय गंज नवयुग डिग्री कॉलेज के पास, चंदन विहार आलमबाग, एसएस 2 डी-1 1101 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड निकट न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज, 569/146 घ बरिगवा एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, जयराजपुरी कॉलोनी हाइडिल सरोजनी नगर निकट विक्रमशिला हायर सेकेंडरी स्कूल, 2/128 ए रजनी खंड 2, शारदा नगर, 462/90 हुसैनाबाद पुलिस चौकी के सामने, ईएसआई 304 सीतापुर रोड योजना सेक्टर ए जानकीपुरम, जेबी सनशाइन अपार्टमेंट, 366, जानकीपुरम, 107 ख मलका गेटी फाटक, हुसैनगंज, शिवाजी मार्ग, आजाद नगर लाल मस्जिद के पास, बालागंज टाइप टू 135 एसजीपीजीआई कैंपस, 2/297 विनय खंड गोमती नगर, कुर्सी रोड स्पोर्ट्स कॉलेज के पास, 168 रजमन बाजार, बी 27 सेक्टर अलीगंज, 480 वजीर बाग ठाकुरगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल के पास तथा 569/33 प्रेम नगर आलमबाग शामिल हैं।