−पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग ने आयोजित किया सीओपीडी अपडेट 2023
−विभागाध्यक्ष प्रो वेद प्रकाश ने की अपने अंगदान करने की घोषणा
सेहत टाइम्स
लखनउ। केजीएमयू की कुलपित प्रो सोनिया नित्यानंद ने कहा है कि सीओपीडी की समस्या बढ़ रही है, जो कि आगे चलकर जानलेवा हो सकती है। सीओपीडी का एक बड़ा कारण धूम्रपान है, लोगों को चहिए कि वे धूम्रपान से दूर रहें, इससे सीओपीडी के साथ ही टीबी से भी बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अंगदान के लिए भी आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि केजीएमयू भविष्य में लंग ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी कर रहा है, इस दिशा में छोटे−छोटे कदम उठाने शुरू कर दिये हैं, लेकिन लंग ट्रांसप्लांट हो या फिर दूसरे अंग का ट्रांसप्लांट, इसकी सफ लता लोगों की जागरूकता से ही सम्भव है, क्योंकि अगर अंगदान नहीं होगा तो ट्रांसप्लांट कैसे होगा।
प्रो सोनिया ने यह बात आज यहां केजीएमयू के पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर आयोजित सीओपीडी अपडेट 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो वेद प्रकाश ने अपने अंगदान की घोषणा करते हुए कहा कि आज मैं अपने अंगदान की घोषणा करता हूं, मेरी कभी ब्रेन डेड जैसी स्थिति होने पर मेरे अंग दान कर दिये जायें। हम लोग यदि धूम्रपान को नियंत्रित कर लेते हैं तो सीओपीडी से ग्रस्त रोगियों की संख्या आधी रह जायेगी। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण भी बड़ी समस्या है, जो महिलाएं आज भी घरों में चूल्हे पर खाना बना रही हैं, जिसमें लकड़ी, कंडे का धुआं घरों में भर जाता है उससे बहुत समस्या हो रही है।
आज के इस कार्यक्रम में देश के जाने−माने हृदय एवं फेफड़ा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ राहुल चंदोला सहित अनेक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और नयी रिसर्च पर चर्चा करते हुए व्याख्यान प्रस्तुत किये। इनके अतिरिक्त एराज मेडिकल कॉलेज के डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ बीपी सिंह, डॉ आरएएस कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।