Friday , March 29 2024

यूपी में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की रफ्तार पर ब्रेक, 24 घंटों में 13,685 नये केस

-लखनऊ में भी बढ़ती रफ्तार दिखी थमती, 3892 नये मामले, 21 मौतें

-प्रदेश में कुल मौतों की बढ़ती रफ्तार नहीं रुकी, 72 लोगों की दु:खद मौत

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर से बीते एक माह से कम रफ्तार से तथा 1 अप्रैल से तेज रफ्तार में बढ़ने वाले मामलों की संख्‍या पर आज 12 अप्रैल को कुछ ब्रेक लगा है, हालांकि मृत्‍यु की संख्‍या नहीं कम नहीं  हुई है, वह बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 13,685 नए मामले आए हैं जबकि 72 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित जनपद राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां भी बीते कल की अपेक्षा संख्‍या में कुछ कमी दिखी है। यहां 24 घंटों में 3892 नए मामले सामने आए हैं जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। ज्ञात हो 1 दिन पूर्व 11 अप्रैल को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में प्रदेश में नए मरीजों का आंकड़ा 15,353 था जबकि लखनऊ में यह संख्या 4444 थी। यानी कल की अपेक्षा यह संख्‍या पूरे प्रदेश में 1668 और लखनऊ में 552 कम है। मौतों की बात करें तो 1 दिन पहले 24 घंटों की रिपोर्ट में 67 लोगों की मौत हुई थी जबकि आज जारी बीते 24 घंटों की रिपोर्ट में यह संख्या बढ़कर 72 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 अप्रैल को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार जिन 72 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हुई है उनमें लखनऊ में 21, प्रयागराज में 15, कानपुर नगर में 5, गोरखपुर में 3 के अलावा मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, शाहजहांपुर, रायबरेली, सोनभद्र और जालौन में दो-दो व्यक्तियों की तथा वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बलिया, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बांदा, पीलीभीत, अमेठी और एटा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 9224 हो गया है।

नए मिले संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक मरीज लखनऊ में 3892, वाराणसी में 1417, प्रयागराज में 1295, कानपुर नगर में 716, गोरखपुर में 474, मेरठ में 336, गाजियाबाद में 187, गौतम बुद्ध नगर में 239, बरेली में 186, मुरादाबाद में 173, झांसी में 267, आगरा में 112, सहारनपुर में 102, मुजफ्फरनगर में 134, बलिया में 230, मथुरा में 129, जौनपुर में 137, देवरिया में 135, रायबरेली में 151, इटावा में 105, गाजीपुर में 156, चंदौली में 145, सोनभद्र में 113, सुल्तानपुर में 108, बांदा में 156, ललितपुर में 135, मिर्जापुर में 119 के अतिरिक्त शेष जिलों में नए मिलने वाले संक्रमितों की संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है। इस अवधि में 3,197 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, इस प्रकार अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 6,14,819 पहुंच गई है। इस समय प्रदेश में 81,576 सक्रिय मरीज हैं।