-निदेशक को पत्र लिखकर लोहिया संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर तैनात कर्मियों को भुगतान कराने की मांग
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में विभिन्न संवर्गों के प्रतिनियुक्ति पर तैनात कर्मचारियों ने संस्थान प्रशासन से बोनस भुगतान की मांग की है।
लोहिया कर्मचारी अस्तित्व बचाओ मोर्चा के उपाध्यक्ष डी एस पांडे द्वारा निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि विभिन्न संवर्गों के कर्मचारी संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, परंतु इस वर्ष के बोनस का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि बोनस का भुगतान दीपावली के पहले कर दिया जाना चाहिए था।
पत्र में लिखा गया है कि दिनांक 18 अगस्त 2022 के शासनादेश के द्वारा भुगतान के आदेश निर्गत किए गए थे, जिसके अनुसार अक्टूबर माह में बोनस का भुगतान किया जाना था परंतु यह भुगतान अब तक नहीं किया गया है, जो कि न्याय संगत नहीं है। पत्र में लंबित बोनस का भुगतान शीघ्र कराने का अनुरोध निदेशक से किया गया है।