-नये साक्ष्यों के बाद के बाद विशेषज्ञों के पैनल की अनुशंसा
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हष वर्धन ने ट्वीट कर दी जानकारी
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज के बीच में रखे जाने वाले अंतर को लेकर बड़ी खबर है। कोविड कार्यदल ने नये साक्ष्यों के आधार पर कोविशील्ड की पहली खुराक के बाद दूसरी खुराक 12 से 16 सप्ताह बाद लेने की संस्तुति की है।
यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर देते हुए कहा है कि अभी तक कोविशील्ड का दूसरा टीका पहला टीका लगने के बाद 6 से 8 सप्ताह के बीच लगाया जा रहा था, लेकिन अब एक्सपर्ट पैनल की संस्तुति में इसे बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया गया है।
आपको बता दें 16 जनवरी को जब वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी उस समय दूसरा टीका चार सप्ताह बाद लगाने की सिफारिश थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह कर दिया गया था, और अब इसे 12 से 16 सप्ताह किया गया है।