Thursday , April 3 2025

बलरामपुर अस्‍पताल को पहली बार मिला एनएबीएच सार्टीफि‍केट

गुणवत्‍तापरक सेवाओं के लिए दिया जाता‍ है यह प्रमाणपत्र

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। बलरामपुर अस्‍पताल को नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्‍स (एनएबीएच) सार्टीफि‍केट प्राप्‍त हुआ है। गुणवत्‍ता पूर्ण सेवा देने वाले हॉस्पिटल को यह सार्टीफि‍केट प्रदान किया जाता है। ऐसा पहली बार है जब बलरामपुर अस्‍पताल को यह सार्टीफि‍केट प्राप्‍त हुआ है।

यह जानकारी देते हुए अस्‍पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल के अधिकारियों, कर्मचारियों के अच्‍छे कार्य का नतीजा है कि यह सार्टीफि‍केट हमें हासिल हुआ है। उन्‍होंने बताया कि हमारे अस्‍पताल में प्रदेश भर से हर वर्ग के मरीज आते हैं, उनका इलाज पूरी गुणवत्‍ता के साथ किया जाता है।

इस बारे में डॉ लोचन ने और क्‍या कहा इसके लिए देखिये वीडियो

वीडियो – बलरामपुर अस्पताल को पहली बार मिला एनएबीएच सार्टीफि‍केट