
60 प्रतिभागी भाग ले रहे
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में छठवें वार्षिक संजय गांधी PG एनेस्थीसिया रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है आपको बता दें यह आयोजन पिछले 5 वर्षों से देशभर के एनेस्थिसिया के डिग्री के डिग्री डिप्लोमाधारी चिकित्सकों के लिए आयोजित किया जाता है।

यह जानकारी PGI के कोर्स के संचालक व कोर्स निदेशक प्रो संदीप साहू ने देते हुए बताया कि इस कोर्स में भाग लेने के लिए देशभर से लगभग 70 चिकित्सा शिक्षक आ रहे हैं यह शिक्षक एम्स, टाटा मेमोरियल, मुंबईए लिवर हॉस्पिटल दिल्ली, अलीगढ़ विश्वविद्यालय, बनारस विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ व अन्य विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों से आ रहे हैं। यह शिक्षक इस कोर्स में भाग लेने वाले 60 अध्ययनरत डॉक्टरों को एनेस्थीसिया दर्द निवारण आई सी यू की विभिन्न पद्धतियों से अवगत कराएंगे।
प्रोफेसर संदीप साहू ने बताया कि इस कोर्स के आयोजन में अन्य सदस्य गणों में प्रोफेसर अनिल अग्रवाल, प्रोफेसर प्रभात तिवारी, डॉ आशीष कनौजिया, डॉक्टर रुद्र आशीष हलदर, डॉ अमित रस्तोगी एवं डॉ संजय कुमार शामिल हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times