-हाई फ्रीक्वेंसी पर्क्युसिव वेंटीलेटर्स से बुजुर्गों की देखभाल में मिलेगी मदद
सेहत टाइम्स
लखनऊ। आस्था सेंटर फॉर जीरियाट्रिक मेडिसिन एंड पैलिएटिव केयर, हॉस्पिस एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी को सेवा इंटरनेशनल ने पांच हाई फ्रीक्वेंसी पर्क्यूसिव वेंटीलेटर (एचएफपीवी) दान में दिये हैं।
यह जानकारी देते हुए आस्था के चिकित्सा निदेशक डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि इन वेंटीलेटर्स से सांस की बीमारियों से पीड़ित व वेंटलेटर सपोर्ट की आवश्यकता वाले बुजुर्गों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल करने में मदद मिलेगी। डॉ अभिषेक ने इस दान के लिए सेवा इंटरनेशनल का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि क्रिसमस डे नजदीक है, और ऐसे समय मिले यह वेंटीलेटर्स हमारे लिए क्रिसमस गिफ्ट जैसे हैं।