-मिशन निदेशक से मिला संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, यूपी का प्रतिनिधिमंडल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल ने गत दिवस 23 जनवरी को मिशन निदेशक से शिष्टाचार भेंट कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के सुचारु संचालन एवं संविदा कार्मिकों से जुड़े प्रमुख सेवा-हित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि बैठक में आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य सेवाओं में कार्मिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा विभागीय कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुधारों पर विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही वेतन भुगतान में हो रही देरी पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए व्यवस्थित एवं समयबद्ध वेतन भुगतान की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा नियमित नियुक्तियों में NHM के अनुभवी संविदा कार्मिकों को वरीयता दिए जाने की मांग प्रमुखता से रखी गई।
योगेश के अनुसार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा संविदा कार्मिकों के हित में प्रमुख रूप से निम्न बिंदुओं को रखा गया जिसमें अर्जित/प्रतिकार अवकाश की सुविधा, राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व, प्रतिवर्ष अनुबंध प्रणाली के स्थान पर दीर्घकालिक अनुबंध, EPF/ग्रेच्युटी/स्वास्थ्य बीमा, स्थानांतरण सूची, NHM को स्थायी राज्य-आधारित सार्वजनिक स्वास्थ्य ढाँचे में विकसित करने, तथा संविदा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए गठित जिला/राज्य स्तरीय समितियों में कर्मचारी संगठन प्रतिनिधि को शामिल किए जाने का अनुरोध किया गया।
संघ ने विश्वास व्यक्त किया कि इन विषयों पर सकारात्मक निर्णय होने से कार्मिकों के हितों की रक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के परिणाम क्रमशः दिखाई देंगे। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री योगेश कुमार उपाध्याय, प्रदेश टीम से सुरेन्द्र पाल, हरिओम सिंह, डा अनुज सिंह, डा अभयानंद, डॉ पीयूष यादव शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times