Wednesday , January 21 2026

एसजीपीजीआई के डॉक्टरों ने 140 किलो वजन वाली महिला की जटिल हिप सर्जरी कर दिया जीवनदान

-कई अस्पतालों ने जब सर्जरी करने से हाथ किये खड़े तब पीजीआई ने बढ़ाये हाथ

सेहत टाइम्स

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के अस्थि रोग और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण मामले में 140 किलोग्राम से अधिक वजन वाली महिला के कूल्हे (फीमर नेक) के फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन किया है। 50 वर्षीय यह महिला मोटापे के साथ-साथ थायराइड, उच्च रक्तचाप और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी और सांस लेने के लिए सीपैप (CPAP) मशीन पर निर्भर थी। अधिक वजन और उच्च जोखिम के कारण कई अस्पतालों ने इस सर्जरी से मना कर दिया था, लेकिन एसजीपीजीआई के विशेषज्ञों ने इस चुनौती को स्वीकार किया।

अस्थि रोग विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. कुमार केशव और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डॉ. वंश प्रिय के नेतृत्व में इस जटिल प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। डॉ. कुमार केशव की सर्जिकल टीम में डॉ. उत्कर्ष, डॉ. अर्पण, डॉ. राजेश, डॉ. योगेश और स्क्रब नर्स अंकित शामिल थे। सर्जरी के दौरान अत्यधिक वसा के कारण फ्रैक्चर तक पहुँचना और रक्तस्राव को रोकना एक बड़ी चुनौती थी। डॉ. केशव, जिनका मोटापे से ग्रस्त मरीजों की पेल्विक सर्जरी पर शोध ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ) में भी प्रकाशित हो चुका है, ने अपनी टीम के साथ मिलकर सटीक योजना के जरिए इस ऑपरेशन को सफल बनाया।

अति अध्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन की मदद से 150 मिमी लंबी विशेष सुई का उपयोग कर दिया एनेस्थीसिया

एनेस्थीसिया टीम के लिए भी यह केस तकनीकी रूप से अत्यंत कठिन था। डॉ. वंश प्रिय के नेतृत्व में डॉ. रुमित और डॉ. निकिता ने जनरल एनेस्थीसिया के जोखिम से बचने के लिए अति अध्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन की मदद से 150 मिमी लंबी विशेष सुई का उपयोग कर स्पाइनल एनेस्थीसिया दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज को ‘रैबडोमायोलिसिस’ (मांसपेशियों का टूटना) जैसी गंभीर जटिलता हुई, जिसका अगर समय रहते इलाज ना हो तो गुर्दे ख़राब होने का खतरा होता है।

डॉ. सुरुचि ने एनेस्थीसिया आईसीयू में समय रहते इस जटिलता को पहचाना और सफलतापूर्वक इलाज किया। अब मरीज के टांके कट चुके हैं और वह वॉकर के सहारे चलने में सक्षम है। इस सफलता पर डॉ. कुमार केशव ने कहा कि एसजीपीजीआई जैसे संस्थान उन्नत सुविधाओं और अनुभवी विशेषज्ञों के कारण ऐसे उच्च जोखिम वाले मामलों को सुरक्षित रूप से संभालने में सक्षम हैं।

संस्थान की टीम ने जनता को संदेश दिया कि संतुलित पोषण और नियमित व्यायाम के माध्यम से जीवनशैली को स्वस्थ रखकर हड्डियों और जोड़ों की बीमारियों से बचा जा सकता है। यह सफल सर्जरी साबित करती है कि विशेषज्ञता और टीम वर्क के जरिए अत्यंत जटिल मामलों में भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.