Sunday , November 16 2025

भारत में सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर में सर्वाइकल कैंसर दूसरे नम्बर पर

-एसजीपीजीआई की युवा महिलाओं को किया सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर उन्मूलन के आह्वान के अवसर पर, आज जनरल अस्पताल, एसजीपीजीआई द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान की युवा महिलाओं को इस कैंसर के बारे में शिक्षित और जागरूक करना था, जो भारत में स्तन कैंसर के बाद दूसरा सबसे आम महिला कैंसर है।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में (100) छात्र, नर्सिंग अधिकारी और रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम, जांच और उपचार पर चर्चा, और दर्शकों की शंकाओं को दूर करने के लिए प्रश्नोत्तरी शामिल थे।

बताया गया कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध है। 2010 से टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक लगभग 2000 पात्र महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। यह कार्यक्रम गर्भाशय ग्रीवा कैंसर उन्मूलन की दिशा में एक छोटी सी पहल थी। कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीम, जिन्होनें हिस्सा लिया, उनमें डॉ अंजू रानी, वरिष्ठ परामर्शदाता, स्त्री रोगविशेषज्ञ, डॉ निधि, स्त्री रोगविशेषज्ञ, डॉ अमृत, डॉ इंदुलता, संकाय, मातृ एवं प्रजनन स्वास्थ्य विभाग, डॉ शालिनीसिंह, डॉ सुषमा अग्रवाल, संकाय, रेडियोथेरेपी विभाग शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.