-विश्व आयुर्वेद परिषद समारोहपूर्वक मनायेगा धन्वन्तरि जयंती

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व आयुर्वेद परिषद के तत्वावधान में धन्वन्तरि जयंती पर आगामी 18 अक्टूबर को एक वृहद आयोजन किया जा रहा है। प्रसिद्ध रस शास्त्री नागार्जुन, जिन्होंने धातुओं का आयुर्वेद में सफलतापूर्वक प्रयोग प्रारम्भ किया, की स्मृति में एक व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इसका विषय ‘वयस्थापना, अवस्था पर नियंत्रण हेतु रसायन’ है। इसके मुख्य वक्ता प्रबुद्ध फाउंडेशन लखनऊ के निदेशक पीएस ओझा होंगे।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ अजय दत्त शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में सायं 4 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की आयुर्वेद संकाय, फार्मेसी अधीक्षक रसशास्त्र एवं भेषज्य कल्पना विभाग की प्रोफेसर व हेड डॉ नम्रता जोशी शामिल होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के हेड, धन्वन्तरि सेवा न्यास के अध्यक्ष, संयोजक इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर इंटीग्रेटेड मेडिसिन डॉ सूर्यकान्त मौजूद रहेंगे।
डॉ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आयुर्वेद के पूर्व निदेशक प्रो केके ठुकराल करेंगे। इस कार्यक्रम में आमंत्रित अन्य अतिथियों में विपाशना एवं योग के सहायक आचार्य प्रो मनीष विश्नोई व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश सिंह शामिल हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम समिति की अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चित्रा सक्सेना करेंगी।


