-ब्रजेश पाठक ने आयुष्मान संवाद कार्यक्रम में किया उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। एसजीपीजीआईएमएस में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के प्रभावी कार्यान्वयन में उनके अनुकरणीय नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए नोडल अधिकारी, एबी-पीएमजेएवाई व प्रोफेसर एवं प्रमुख, अस्पताल प्रशासन, एसजीपीजीआईएमएस प्रो. (डॉ.) आर. हर्षवर्धन को उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा आज 29 सितंबर, को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश की समग्र स्वास्थ्य एवं एकीकृत सेवा एजेंसी (साचीस) द्वारा लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित आयुष्मान संवाद के दौरान प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में एबी-पीएमजेएवाई के परिवर्तनकारी प्रभाव के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
ज्ञात हो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुँच और नागरिकों की जेब से होने वाले बढ़ते खर्च को धीरे-धीरे कम करने के अग्रणी प्रयास के तहत, भारत सरकार ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम शुरू किया था, जिसका एक अनिवार्य घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) है।
यह योजना 10.74 करोड़ से ज़्यादा वंचित परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को गुणवत्तापूर्ण देखभाल और अपने नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करते हुए, द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत, स्वास्थ्य लाभ पैकेज (एचबीपी 2022) के अंतर्गत निर्धारित दरों के साथ 1949 से ज़्यादा स्वास्थ्य लाभ पैकेज उपलब्ध हैं। समावेशी स्वास्थ्य सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए, इस योजना का हाल ही में विस्तार किया गया है और इसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को शामिल किया गया है, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। इससे कवरेज का दायरा काफ़ी व्यापक हो गया है और स्वास्थ्य सेवा समानता के दृष्टिकोण को बल मिला है।
स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता और भारत सरकार के इस प्रमुख कार्यक्रम को लागू करने के लिए, यह कार्यक्रम 2019 में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम प्रो. (डॉ.) आर. हर्षवर्धन, नोडल अधिकारी, एबी-पीएमजेएवाई और प्रोफेसर एवं प्रमुख, अस्पताल प्रशासन विभाग, एसजीपीजीआईएमएस, के अथक प्रयासों से संभव हुआ। यह कार्यक्रम पद्मश्री प्रो. आर. के. धीमान, निदेशक, एसजीपीजीआईएमएस के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक चल रहा है।


