Wednesday , September 10 2025

किसी बीमारी को हल्के में न लें, नजरअंदाज करने पर हो सकती है घातक

-जड़ों से जुड़े डॉ वीरेन्द्र यादव पैतृक आवास पर आयोजित करते हैं प्रत्येक रविवार नि:शुल्क शिविर

डॉ वीरेन्द्र कुमार यादव

सेहत टाइम्स

लखनऊ/जौनपुर। सफलता की नयी-नयी पायदानों पर पहुंचने के बाद भी अपने पैतृक स्थान और आसपास के लोगों के प्रति लगाव का ही नतीजा है कि केजीएमयू से पढ़ाई पूरी करने के बाद विभिन्न सरकारी संस्थानों में सेवा दे चुके डॉ वीरेन्द्र कुमार यादव अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और अपने क्षेत्र के मरीजों को उनके ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रत्येक सप्ताह पहुंचा रहे है। इसी क्रम में रविवार 7 सितम्बर को डॉ वीरेन्द्र ने अपने पैतृक निवास सरायख्वाजा के लाडलेपुर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 70 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण कर उन्हें जांच आदि की उचित सलाह दी गयी एवं दवाओं का वितरण किया गया।

​शिविर में पहुंची जनता को सम्बोधित करते हुए डॉ वीरेन्द्र ने कहा कि किसी भी बीमारी को हल्के में ना ले, मौसमी बीमारी हो, वायरल संक्रमण हो या किसी प्रकार का हो, शरीर में कोई समस्या, दिक्कत, पीड़ा
यो जो भी महसूस होता है, तुरंत डॉक्टर की सलाह ले जांच करवायें, क्योंकि उसे नजरअंदाज करने से बाद में वह घातक हो सकती है।

डॉ वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अच्छे चिकित्सक से उपचार नहीं मिल पाता, इसलिए मैंने संकल्प लिया कि रविवार को अपने गृह गांव में नि:शुल्क शिविर के माध्यम से लोगों का उपचार किया जाए। इसीलिए लोगों की मदद करना हमारा उद्देश्य है, किसी को भारी भरकम पैसा खर्च करके लखनऊ और दिल्ली न जाना पड़े। ज्ञात हो डॉ वीरेन्द्र यादव लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक चेरिटेबिल हॉस्पिटल राधा कृष्ण पॉलीक्लीनिक भी संचालित कर रहे हैं जहां एक रुपये के परचे पर मरीजों को देखते हैं। अगर किसी मरीज को ऐसे इलाज की जरूरत पड़ती है जो वहां नही है तो उसे डॉ वीरेन्द्र यादव चौक स्थित कंचन मार्केट में अपने लखनऊ हेरिटेज हॉस्पिटल में नि:शुल्क अथवा बहुत कम कीमत पर उपचार देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.