-एम्स भोपाल के निदेशक के रूप में 4 अगस्त को पूरा हो रहा कार्यकाल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल के निदेशक डॉ अजय सिंह को सैफई, इटावा स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो तीन वर्षों के लिए एम्स भोपाल के निदेशक के रूप में डॉ अजय सिंह की नियुक्ति अगस्त 2022 में हुई थी, ऐसे में उनका कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है।
उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा अनुभाग से आज 8 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार कुलाधिपति द्वारा की गयी संस्थान में डॉ अजय सिंह की कुलपति के रूप में नियुक्ति तीन वर्षों के लिए या 68 वर्ष की आयु जो पहले हो, के लिए होगी।
आपको बता दें कि डॉ अजय सिंह के एम्स निदेशक पद से इस्तीफा देने की खबर पिछले दिनों तेजी से वायरल हुई थी, जबकि डॉ अजय सिंह के अनुसार मैंने इस्तीफा नहीं दिया था, सिर्फ एक पत्र लिखकर यह अनुरोध किया था कि एम्स भोपाल के निदेशक के रूप में उनका कार्यकाल 4 अगस्त में समाप्त हो रहा है, ऐसे में निदेशक के पद पर उनका कार्यकाल बढ़ाया न जाये। ऐसा लगता है कि इस अनुरोध को मीडिया में इस्तीफे का नाम दे दिया गया।
आपको बता दें कि डॉ अजय सिंह के कार्यकाल में एम्स भोपाल ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें अन्य सुविधाओं के अतिरिक्त मुख्य रूप से हार्ट ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट शुरू होना शामिल है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times