-द्विवार्षिक अधिवेशन में गन्ना आयुक्त को आमंत्रित करने अतुल मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 के महामंत्री अतुल मिश्रा के नेतृत्व में गन्ना पर्यवेक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने गन्ना आयुक्त से भेंट की। इस भेंट के दौरान संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में आयुक्त को आमंत्रित किया गया, साथ ही पर्यवेक्षकों की समस्याओं को रखते हुए उनके समाधान का भी अनुरोध किया गया।

यह जानकारी देते हुए अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय से उनके कक्ष में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में गन्ना पर्यवेक्षक संघ उ0प्र0 के अध्यक्ष मनोज राय, महामंत्री डा0 सुशील कुमार यादव, जिला अध्यक्ष अमित सिंह शामिल रहे।
प्रतिनिधिमण्डल ने गन्ना आयुक्त को गन्ना पर्यवेक्षक संघ द्वारा 12 जुलाई को आहूत किये जाने वाले द्विवार्षिक अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। इसके साथ ही आयुक्त से अनुरोध किया गया कि गन्ना पर्यवेक्षकों की तैनाती पूर्व की भांति गृह जनपद में करने, प्रोन्नत प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने, वेतन विसंगति का निस्तारण, कैडर पुनर्गठन व वाहन भत्ता बहाल करने का अनुरोध करते हुए इस पर चर्चा हुयी। श्री मिश्रा ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने आश्वस्त किया कि वे कर्मचारियों की पीड़ा से वाकिफ है और शीघ्र ही संघ के साथ वार्ता आहूत कर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
