-NQAS, MusQan और LaQsh तीनों प्रमाणीकरण से लैस हो गया है अस्पताल
सेहत टाइम्स
लखनऊ। लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल अब National Quality Assurance Standard, NQAS, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैन्डर्ड एनक्यूएएस सटीफिकेशन, MusQan मुस्कान सर्टिफिकेशन और LaQsh लक्ष्य सर्टिफिकेशन तीनों से लैस हो गया है। यह लखनऊ का पहला अस्पताल है जिसे तीनों सर्टिफिकेशन हासिल हो गये हैं। ज्ञात हो कि NQAS प्रमाणपत्र चिकित्सा सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएँ, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम की गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है, MusQan सर्टिफिकेशन में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में नवजात और बाल देखभाल सेवाओं की गुणवत्ता को जांचकर दिया जाता है तथा LaQsh सर्टिफिकेशन अस्पतालों में प्रसव कक्ष और प्रसूति कक्ष में देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बाद दिया जाता है।


यह जानकारी देते हुए इस प्रोग्राम के नोडल व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इसका असेसमेंट 1,2,3 अप्रैल को हरियाणा दिल्ली व भोपाल से आए आकलनकर्ताओं द्वारा किया गया इसका परिणाम आज ही आया है इसके पूर्व 2022 में भी NQAS सर्टिफाइड हो चुका है। इसमें अस्पताल के ब्लड बैंक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। निदेशक डॉ संगीता गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देते हुए सभी से अपील की कि इसी तरह की लगन से आगे भी काम करते रहें। डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस सर्टिफिकेट से कर्मचारियों में उत्साह आया है इससे अस्पताल को लगभग 40 लाख रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे जिसमें से 25 प्रतिशत कर्मचारियों को व शेष मरीजों के हित में खर्च किया जाएगा।
