-गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट और होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रारम्भ हुआ श्री हरि कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट और होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं द्वारा अपने करियर को लेकर देखे गये सपनोें को पंख लगाने के साथ ही सभी व्यक्तियों को उनकी डिजिटल साक्षरता और कौशल को बेहतर बनाने में मदद करने के उद्देश्य से यहां कैन्टूनमेंट रोड पर सिंचाई भवन के सामने माणिक मोती कॉम्प्लेक्स में श्री हरि कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की गयी है, अत्यन्त सादगीपूर्ण माहौल में इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वित्तीय विश्लेषक आयुष मित्तल के साथ ही होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता, गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट के कर्ता-धर्ता इस नये कम्प्यूटर केंद्र के संचालक शोभित नारायन अग्रवाल के द्वारा आज 19 अप्रैल को किया गया।
शोभित नारायन अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस कम्प्यूटर केंद्र पर कम्प्यूटर बेसिक्स, इंटरनेट, ईमेल, गूगल, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया, एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावर प्वॉइंट), कोरल ड्रॉ और फोटोशॉप जैसे कोर्स सप्ताह में पांच दिन सिखाने की व्यवस्था की गयी है, और इसके लिए प्रशिक्षु को सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये देने होंगे, जबकि कोर्स फीस शून्य है।


मुख्य अतिथि आयुष मित्तल ने कहा कि आज कम्प्यूटर का ज्ञान वैकल्पिक नहीं है, धीरे-धीरे यह अनिवार्य बनता जा रहा है, ऐसे में तेजी से डिजिटल होती दुनिया में छात्रों व पेशेवरों दोनों के समक्ष आने वाली वास्तविक, दैनिक समस्याओं का समाधान इस केंद्र के माध्यम से हो सकेगा।
होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता ने कहा कि मुझे खुशी है कि होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन को दूसरे कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के संचालन में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। पहला केंद्र गायत्री नगर नौबस्ता खुर्द में होम्योपैथिक रिसर्च फाइउंडेशन के बहुउद्देशीय भवन में सम्राट विक्रमादित्य कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के नाम से संचालित हो रहा है। इसी बहुउद्देशीय भवन में गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल का संचालन भी किया जा रहा है, इसके लिए शोभित नारायण अग्रवाल बधाई के पात्र हैं। उनहोंने कहा कि इसके अतिरिक्त साई शरण धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय, रोटरी सीमा प्रेरणा सिलाई स्कूल तथा सरस्वती डेंटल कॉलेज ग्रामीण सेटेलाइट सेंटर सहित कुल पांच प्रोजेक्ट इसी भवन में चल रहे हैं। मुझे पूरी आशा है कि आज खुला छठा केंद्र भी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ करेगा।
शोभित नारायण ने अपने सम्बोधन में कहा कि डिजिटल साक्षरता आज के समय की आवश्यकता है और लोगों को दैनिक चुनौतियों का सामना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से हम लोगों को घर, शिक्षा और कार्यस्थल वातावरण से संबंधित आवश्यक कौशल प्रदान करने की आशा रखते हैं।
उद्धाटन समारोह में शिक्षाविद पद्माजी, प्रत्यूष मित्तल, कुमकुम अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सुषमा गर्ग, डॉ अंजली गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, गीता रावत, कम्प्यूटर प्रशिक्षक सुमित वर्मा, कम्प्यूटर प्रशिक्षक स्टार बावा, मोहित नारायण सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
