Tuesday , April 8 2025

सोसाइटी ऑफ ऑन्को-एनेस्थीसिया एंड पेरिऑपरेटिव केयर लखनऊ सिटी ब्रांच का गठन

-कैंसर सर्जरी में एनेस्थीसिया, दर्द प्रबंधन और ऑपरेशन के पहले और बाद की देखभाल विषय पर आयोजित हुई प्रथम सीएमई

सेहत टाइम्स

लखनऊ। नवगठित सोसाइटी ऑफ ऑन्को-एनेस्थीसिया एंड पेरिऑपरेटिव केयर लखनऊ सिटी ब्रांच की पहली ऑन्को एनेस्थीसिया सीएमई का आयोजन 6 अप्रैल, 2025 को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS), लखनऊ में सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से जाने-माने विशेषज्ञों ने भाग लिया और ऑन्को एनेस्थीसिया के क्षेत्र में नई तकनीकों, चुनौतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर अपने अनुभव साझा किए।

डॉ. संदीप साहू और डॉ. इंदुबाला मौर्य द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम कैंसर सर्जरी में एनेस्थीसिया, दर्द प्रबंधन और ऑपरेशन के पहले और बाद की देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहा। यह सीएमई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की गई, जिसमें देशभर के एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर SOAPC की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना गोस्वामी और सचिव डॉ. सोहन सोलंकी ने ऑन्कोलॉजी में विशेष एनेस्थीसिया देखभाल के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला।

सोसाइटी की सचिव डॉ. इंदुबाला मौर्य द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में ‘द सोसाइटी ऑफ ऑन्को एनेस्थीसिया एंड पेरिऑपरेटिव केयर’ की लखनऊ सिटी ब्रांच का उद्घाटन भी किया गया। यह नई शाखा शैक्षणिक सहयोग, पेशेवर नेटवर्किंग और शोध को बढ़ावा देने का कार्य करेगी। SOAPC की राष्ट्रीय समिति के कई प्रमुख सदस्य जैसे डॉ अंजलि पिंगले, डॉ जेसन डॉक्टर, डॉ. कल्पना बालकृष्णन, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. नम्रता रंगनाथ, डॉ. नेहा देसाई, डॉ एन. के. विनोद, डॉ. रघु थोता, डॉ. राजेश होलालु और डॉ. शगुन भाटिया शाह इस उ‌द्घाटन के समय उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की एक और खास उपलब्धि ‘टेक्स्टबुक ऑफ ऑन्को एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर” का विमोचन रही। इस पुस्तक को क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने लिखा है और यह कैंसर रोगियों की देखभाल में एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका सिद्ध होगी। यह पहला सीएमई कार्यक्रम न केवल लखनऊ सिटी ब्रांच के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि ऑन्को एनेस्थीसिया में चिकित्सा शिक्षा और उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

सोसाइटी ऑफ ऑन्को-एनेस्थीसिया एंड पेरिऑपरेटिव केयर लखनऊ सिटी ब्रांच के पदाधिकारी

इस नवगठित सोसाइटी की लखनऊ सिटी ब्रांच के अध्यक्ष प्रोफेसर संदीप साहू, सचिव डॉक्टर इंदु बाला मौर्य, कोषाध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार हैं, इनके अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर्स में डॉ अपर्णा शुक्ला और डॉ राम गोपाल मौर्य शामिल हैं। इन सभी पदाधिकारियों को आज के कार्यक्रम के अवसर पर सम्मानि​त भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.