-प्रात:10 बजे होगी आईएमआरटी गोमती नगर में होने वाले इस रक्तदान शिविर की शुरुआत
सेहत टाइम्स
लखनऊ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जन्म जयंती के अवसर पर आगामी 23 जनवरी, माघ कृष्ण नवमी विक्रम संवत 2081 दिन गुरुवार को नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गोमती नगर में विपुल खण्ड स्थित आईएमआरटी कॉलेज परिसर में होने वाले इस रक्तदान शिविर का प्रारम्भ प्रात:10 बजे होगा। शिविर में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ब्लड बैंक की टीम रक्तदान प्रक्रिया सम्पन्न करायेगी।
यह जानकारी देते हुए समिति के महामंत्री डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर का आयोजन नव वर्ष चेतना समिति के साथ ही आईएमआरटी गोमती नगर, गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट, गीता परिवार, मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड, श्री श्याम परिवार, आरोग्य भारती और रोटरी क्लब इलीट द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता के साथ ही डॉ सुनील अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ से प्रेरित होकर हमारा यह मानना है कि आज के आजाद हिन्दुस्तान में हम मानव को स्वस्थ जीवन जीने की आजादी देने में अपना योगदान निभायें तो यह नेताजी सुभाषचंद्र बोस को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं कि रक्त का निर्माण सिर्फ शरीर के अंदर होता है, इसे कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता है, ऐसे में मानव धर्म निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान के लिए शिविर में पहुंचें, और हमारे इस प्रयास को सफल बनाने में अपना सहयोग करें।